बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना

बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना

बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना

बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना, बगलामुखी शाबर मंत्र प्रयोग, बगलामुखी मंत्र फॉर लव- भगवती बगलामुखी के बारे मे ये माना गया है कि इनकी उपासना करने वाले साधक को उनके तमाम दुखों और कष्टों से छुटकारा मिलता है। भगवती बगलामुखी को कहां जाता है कि वो इस पूरे ब्रह्माण्ड को चलाने की शक्ति रखती है। बगलामुखी मंत्र की शक्ति से व्यक्ति अपने दुश्मनो से पीछा छुड़ा सकता है, तो वही दूसरी तरफ इसका तांत्रिक क्रिया व साधना मे प्रयोग किया जाता है, ताकि साधक माँ बगलामुखी को प्रसन्न कर अपनी मनोकामनाओ को पूरा कर सके। कई ऐसे बगलामुखी वशीकरण मंत्र भी है जिनके प्रयोग से साधक किसी को भी अपने वश में कर सकता है। कुछ ऐसे भी प्रभावशाली तंत्र विद्या है जिनकी मदद से इंसान अपने हर कार्य को पूरा कर सकता है। दस महाविद्याओं में बगलामुखी के बारे में कहां गया है कि इन्हे शिव की त्रि-शक्ति माना जाता है। साथ ही भगवती बगलामुखी को ‘पीताम्बरा’ भी कहा जाता है, जिसकी वजह से साधना के दौरान इन्हे पीले वस्त्र, पीले फूल और पीले रंग का विशेष महत्व होता है।

बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना
बगलामुखी वशीकरण तंत्र साधना

सबसे पहले हम आपको बगलामुखी वशीकरण मंत्र के बारे मे बताते है, जिसका प्रयोग करके आप किसको भी अपने वश मे कर सकते हो। वो मंत्र इस प्रकार है: “ॐ बगलामुखी सर्व स्त्री ह्रदयं मम् वश्यं कुरू ऐं ह्रीं  स्वाहा”।  मंत्र के अंदर जहां “सर्व” शब्द लिखा हुआ है, उसकी जगह पर बस उस व्यक्ति का नाम लेना  होगा जिसको आप अपने वश मे करना चाहते है। चाहे वो कोई स्त्री हो या पुरुष। साधना के दौरान साधक ध्यान रखे की उसे ब्रम्हचैर्यत्व का पालन करना होता है। झूठ न बोले, जमीन पर सोये, साधना समय एक समय भोजन करे। इस प्रकार इन नियम का पालन करके, वो बताए गए मंत्र की शक्ति से साधक को अच्छा परिणाम जरूरी मिलता है। जब ऊपर बताए मंत्र का पूरे विधि-विधान के साथ जप करले तब आखिरी मे आप देवी से निम्न मंत्र के द्वारा क्षमा प्रार्थना भी करे। मंत्र: आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्, पूजां चैव न जानामि क्षम्यतां परमेश्वरि। मंत्रहीनं क्रिसरहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरि, यत्पूजितं मयां देवि परिपूर्ण तदस्तु म”। इन नियम को पालन करने से सफलता प्राप्त होता है। बगलामुखी वशीकरण यंत्र और माला के शक्ति से आपका कार्य शिघ्र होना सम्भव है।
बगलामुखी वशीकरण मंत्र की आराधना की विधि भी हम आपको बताते है। इसे आप अपने गुरु की सलाह या उनकी उपस्थिति में करे तो अच्छा रहेगा। इस साधना को करने के लिए जरूरी है की साधक शुद्ध तन-मन से रात के समय पीले रंग के वस्त्र पहनकर, पीला रंग का ही आसान बिछा ले और पिली हल्दी और पीले फूल लेकर मंत्र जप करे। मंत्र: “ॐ ब्रह्मास्त्रहः विद्या बगलामुख्यः नारदः  ऋषये नम: शिरसि। त्रिष्टुप् छन्दसहः नमोहः  मुखेह । श्री बगलामुखी दैवतायै नमोहः ह्रदयेहः ह्रीं बीजायः नमो गुह्ये। स्वाहा शक्तयः नम: पाद्यो:। ऊँ नम: सर्वांगः श्री बगलामुखी देवतः प्रसादः सिद्धयर्थ न्यासे विनियोग ”। 21 दिन तक आपको इस मंत्र का प्रतिदिन जप करना होगा। रोज 108 बार मंत्र जप से ये मंत्र सिद्ध हो जायेगा।

इसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति अपने किसी शत्रु से निजात पाना चाहता है तो उसके लिए भी बगलामुखी का एक खास नाशक मंत्र है। मंत्र: ओम बगलामुखी देव्यै ह्लीं ह्रीं क्लीं शत्रु नाशं कुरु। इस मंत्र के जाप के समय बगलामुखी देवी की प्रतिमा के सामने गुग्गल की धूनी जलाई जाती है और इन्हे काले रंग के वस्त्र मे नारियल लपेट कर अर्पित किया जाता है। ध्यान रखे की इस साधना को करते समय आपका मुख पश्चिम दिशा की ओर ही हो। साथ ही ऊपर बताए गए मंत्र का कुल 5 माला का जप करे, जिसके बाद आप इसके प्रभाव से अपने शत्रु से निजात पा सकेंगे।

माता बगलामुखी के वशीकरण मंत्र के अलावा, उनके कुछ ऐसे शाबर मंत्र भी है जिनहे सिद्ध करके आप अपनी मनोकमनाओ को पूर्ण कर सकते है। वो शाबर मंत्र इस प्रकार है: “ॐ मलयाचल बगला भगवती माहाक्रूरी माहाकराली, राज मुख बन्धनं , ग्राम मुख बन्धनं , ग्राम पुरुष बन्धनं, काल मुख बन्धनं , चौर मुख बन्धनं , व्याघ्र मुख बन्धनं , सर्व दुष्ट ग्रह बन्धनं , सर्व जन बन्धनं , वशिकुरु हूँ फट स्वाहा”। 11 दिनों तक प्रतिदिन एक माला जप आपको करना होता है और फिर उसके बाद दशान्श हवन करें। फिर रोज एक माला जाप करते रहें। ऐसा करके आप बताए मंत्र को सिद्ध कर सकेंगे। इसके बाद आप किसी भी प्रयोग को करने से पहले संकल्प लेकर हवन कर दें। आपका प्रयोग सिद्ध हो जाएगा। यदि आपको किसी भी चीज़ का डर है तो सात बार मंत्र को पढ़कर अपनी छाती पर और दसो दीशाओ मे फूक मार दें। ऐसा करने के बाद आपको किसी भी चीज़ का भय नहीं रह जाएगा। यदि आपको नज़र दोष हो गया है तो मंत्र का जप करते हुए मोर पंख से झाड ले।

माता बगलामुखी के वशीकरण तंत्र- मंत्र से लेकर इनके शाबर मंत्र की शक्ति के बारे मे पढ़कर आप खुद इनकी शक्ति को समझ सके होंगे की ये किस प्रकार साधक के जीवन मे बदलाव लाते हुए उसकी हर मनोकामना को पूरा करने की योग्यता रखते है।

 

[Total: 16    Average: 4.3/5]